MP News: शारदेय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन से ही बिजली के दामों में सरकार कटौती करने जा रही है. इससे प्रदेश के 25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. जिन कस्टमर्स का हर महीने का बिल 300 रुपये आता है, उनके बिल में 66 रुपये की कटौती होगी. इस तरह हिसाब लगाया जाए तो प्रति यूनिट बिजली 22 पैसे बिजली सस्ती होगी.
GST की दरों में बदलाव से मिली राहत
केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया है. इस कारण से बिजली की दरों में कटौती हुई है. अब तक कोयले पर 5 फीसदी जीएसटी लगता था लेकिन सरकार ने इसे 18 फीसदी कर दिया है. इसके बावजूद बिजली की दरों में कटौती की गई है क्योंकि सरकार ने इससे सेस हटा दिया है. सेस हटाने टैरिफ स्लैब नहीं बदलेगा, लेकिन फ्यूल चार्ज कम हो जाएगा. अब एक टन कोयले की कीमत 1278 रुपये से घटकर 987 रुपये रह जाएगी. सितंबर और अक्टूबर त्योहारी सीजन है. इससे प्रदेशवासियों को राहत मिलने वाली है.
कितने यूनिट पर, आपकी कितनी बचत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 यूनिट पर 11 रुपये, 100 यूनिट पर 22 रुपये, 150 यूनिट पर 33 रुपये, 200 यूनिट पर 44 रुपये और 300 यूनिट पर 66 रुपये की बचत होगी. मध्य प्रदेश में कोयले से चलने वाले बिजली घरों में एक यूनिट बिजली बनाने के लिए औसत 0.75 किलो कोयले का इस्तेमाल किया जाता है. सेस घटने के बाद कोयले की कीमत घटेगी और बिजली की कीमत भी घटेगी.
ये भी पढ़ें: Indore: ‘जब हिंदू नहीं चाहते तो गरबा में क्यों जाना’, कांग्रेस पार्षद रुबीना ने मुस्लिम युवकों से की अपील
एमपी में सबसे सस्ती बिजली दर
‘सोलर स्टोरेज प्रोजेक्ट’ के तहत मध्य प्रदेश देश में सबसे सस्ती बिजली दर हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुरैना में शुक्रवार को 440 मेगावॉट सोलर बिजली प्रोजेक्ट के लिए नीलामी हुई. इसमें 2.70 प्रति यूनिट की दर से कीमत मिली, ये आने वाले 25 सालों के लिए जारी रहेगी.
