Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. करैरा थाना क्षेत्र के बहरेटा सानी गांव के पास भारतीय एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हुआ और खेत में जा गिर गया. ग्रामीणों ने तुरंत दोनों पायलट को प्लेन से बाहर निकाला.
वायुसेना ने दोनों पायलट का किया रेस्क्यू
हादसे की जानकारी मिलते ही भारतीय वायुसेना ने अपना एक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेजा और दोनों पायलट को रेस्क्यू किया गया. घटनास्थल से रेस्क्यू करके उन्हें ग्वालियर ले जाया गया है. जहां उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.
भारतीय विमान सेवा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय विमान का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में आने के बाद शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. दुर्घटना के बारे में पता लगाने के लिए यात्रियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
