Vistaar NEWS

MP News: 5.76 लाख गौवंश के लिए मिला सिर्फ 6.47 लाख रुपये चंदा, हर गाय की सेवा 0.85 पैसा खर्च

Madhya Pradesh gauvansh donation only 6.47 lakh for 5.76 lakh cattle

गौशाला (सांकेतिक तस्वीर)

MP News: गौभक्त और गौसेवा के नाम पर आए दिन बवाल करने वाले गौ भक्तों को गौ माता की जरा भी चिंता नहीं है. प्रदेश में विभाग जरूर 500 करोड़ रुपए हर साल खर्च कर रहा है. हर गौवंश के भोजन के लिए 40 रुपए खर्च का प्रावधान मध्य प्रदेश की सरकार ने किया है लेकिन लोगों की तरफ से मिलने वाले चंदे में जमकर कंजूसी हुई है. ऐसा लग रहा है कि कंजूसी की इंतहा हो गई है.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के मुताबिक प्रदेश में 3038 रजिस्टर्ड गौशाला हैं. जिनमें 576000 से अधिक गोवंश है. एक साल के भीतर गोसंवर्धन बोर्ड में गायों की सेवा के लिए 6 लाख 47 हजार रुपए का दान मिला है यानी कि गौसेवा के नाम पर गाय के मुंह में जीरा दान के नाम पर दिया गया है. दान के भरोसे चल तो गोवंश भूखे ही तड़प कर मर जाएंगे क्योंकि अगर चंदे के भरोसे गो सेवा हुई तो गोवंश को चारा तक भी नहीं होगा. जबकि साल 2019 की रिपोर्ट बताती है कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ से अधिक गोवंश है. जिसमें 6 से 10 लाख बेसहारा गाय सड़कों पर नजर आती है.

दावा यह किया जाता है कि गौसेवा के लिए अलग-अलग संगठन कम कर रहे हैं लेकिन सरकारी सिस्टम तो कुछ और बता रहा है कि गो सेवा के नाम पर सिर्फ रसम अदायगी की हो रही है. गायों को मिलने वाला चंदा ना के बराबर मिल रहा है. गौसेवा के नाम पर भले ही उपद्र मचाने वाले प्रदर्शनकारी जमकर सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन सेवा के नाम पर मात्र कुछ 100 रुपए ही दान करते हैं.

मोहन सरकार ने बढ़ाया गायों का भोजन

मध्य प्रदेश में गायों की स्थिति को देखते हुए सरकार ने 20 रुपए से बढ़कर 40 रुपए हर गोवंश का बजट भी तय किया है. इससे पूर्व में 15 महीने की कमलनाथ सरकार में करीब 1000 से अधिक गौशाला बनाने का काम हुआ था. इस दौरान यह भी फैसला किया गया था कि पीपीपी मोड पर गौशाला चलाने वालों को काम दिया जाएगा. फिर योजना आगे नहीं बढ़ी और यह प्रस्ताव भी ठंडा बस्ते में चला गया.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: भोपाल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्‍तरीय कार्यक्रम, राज्यपाल ने किया ध्‍वजारोहण, झांकियों में दिखी प्रदेश की झलक

वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग निजी तौर पर भी गौ सेवा के लिए गौशाला में अनुदान देते हैं. सरकार भी गायों की देखरेख और उनके इलाज के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फंड की व्यवस्था करती है. फिलहाल जरूरत है कि लोग जागरूकता पैदा करें और गौ सेवा के साथ-साथ गोपालन बढ़ाया जाए जिससे गो सेवा हो सके और उनके के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था भी हो जाए.

Exit mobile version