Vistaar NEWS

MP News: श्री कृष्णा पाथेय से जुड़ेगी ‘मोहन’ की तीसरी ससुराल, बारिश के बाद CM करेंगे पथ का निरीक्षण

Shri Krishna Pathey (symbolic image)

श्री कृष्ण पाथेय (सांकेतिक तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के धर्म कार्य में से एक बड़ी योजना श्री कृष्णा पाथेय का काम आगे बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के पांव कहां-कहां पड़े. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. शास्त्रों से एकत्रित की जा रही जानकारी के अनुसार कृष्ण की आठ रानियां में से तीन मध्य प्रदेश से थीं. पाथेय में इन तीनों ससुरालों को भी कनेक्ट किया जाएगा.

अवलोकन के लिए जमगढ़ जाएंगे मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव रायसेन की जमगढ़ की पहाड़ियों में जाएंगे और अवलोकन करेंगे. भगवान श्री कृष्ण के बारे में ज्यादा जानकारी रखने वाले विद्वानों का भी मशवरा लिया जाएगा. विद्वान इसे लेकर एकमत हैं. जाम्बबती इसी क्षेत्र से थी लेकिन कुछ विद्वान इसे देवास के खातेगांव के आसपास से जोड़कर देखते हैं. हालांकि तथ्य जामगढ़ की गुफाओं में ज्यादा मिलते हैं. इससे पहले पाथेय को लेकर असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और गुजरात के मुख्यमंत्री भी बेहद उत्साहित है. इस पाथेय को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात भी हुई है.

मुख्यमंत्री द्वारा मॉनीटरिंग किया जा रहा है

असम के इलाके में नरकासुर का वध हुआ था और भगवान श्री कृष्ण ने यहां बंदी राज परिवारों से जुड़ी 16 000 स्त्रियों को मुक्त कराकर उन्हें धर्म पत्नी बनाया था. मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी का कहना है कि कई राज्यों से चर्चा चल रही है क्योंकि भगवान सभी जगह गए थे. समिति बनाकर पूरी योजना को समन्वय रूप से आकर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

अमझेरा में कृष्णा और रुक्मणी की पहली मुलाकात हुई थी.

मध्य प्रदेश के धार में अमझेरा वह स्थान है. जहां भगवान श्री कृष्णा और रुक्मणी की पहली मुलाकात हुई थी. यहीं से उनके विदर्भ नरेश की पुत्री रुक्मणी का वर्णन किया जाता था. इसके बाद सीधे वे द्वारिका चली गई थे. हालांकि कुछ विद्वान से सीधे अमरावती से जोड़ते हैं.वहीं शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण की मित्रवंदा नमक रानी तब की अवंतिका नगरी के उज्जैन से थी. राजा जयसेन की पुत्री मित्रवंदा का भी भगवान से यही वर्णन किया था.

यह भी पढ़ें-MP News: भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 100 चेक बाउंस होने का मामला, कई बैंकों में मिले फर्जी खाते

जमगढ़ की गुफा से जुड़ी रोचक कथाएं

रायसेन में जमगढ़ की गुफाएं हैं. यह कथा स्यमंक मनी से जुड़ी है. इन्हीं गुफाओं में भगवान श्री कृष्ण की जामवंत से युद्ध हुआ था और बाद में जामवन ने अपनी पुत्री जाम्बबती का विवाह उनके साथ किया था.

Exit mobile version