Vistaar NEWS

MP News: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, अब मिल सकेगा अवकाश

mp news

वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को अब अवकाश मिल सकेगा. प्रदेश सरकार ने अवकाश पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की ओर से अवकाश से प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसे उप सचिव प्रदीप जैन की ओर से जारी किया गया है.

GAD की ओर से जारी आदेश में क्या है?

शुक्रवार यानी 16 मई को मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकारी कर्मचारियों के अवकाश से प्रतिबंध हटाने का आदेश जारी किया गया. इस आदेश में क्रमांक GAD/34/0007/2025-O/o US-01 (GAD) एतद्वारा राज्य शासन के 13 विभागों के शासकीय सेवकों के अवकाश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किए जाने से संबंधित समसंख्यक आदेश दिनांक 9-05-2025 को तत्काल प्रभाव से प्रतयाह्यत (withdraw) करता है.

इन 13 विभागों पर लगी थी रोक

लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग (Health Department), गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE); खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), राजस्व विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें: Gwalior: 2.5 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लखनऊ से 10 आरोपी गिरफ्तार

इन 13 विभागों पर रोक क्यों लगाई गई थी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक किया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत के इस प्रहार के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी.

Exit mobile version