Vistaar NEWS

राज्यपाल का ब्लड प्रेशर नापने में फेल हो गई मशीन, ‘Error’ दिखाने पर मुश्किल में फंस गए डॉक्टर

Madhya Pradesh Governor's blood pressure measurement machine fails, doctor receives action notice

सांकेतिक तस्वीर

MP News: कभी आपने सुना है कि किसी डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर नहीं नाप पाया तो उसे नोटिस मिल गया हो. मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, जहां राज्यपाल का ब्लड प्रेशर नापने में मशीन फेल हो गई तो डॉक्टर को नोटिस जारी हो गया. राज्य शासन ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 22 सितंबर को ग्वालियर के दौरे पर थे. यहां वे जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे. वे मुरार गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. राज्यपाल के नियमित हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर्स की एक टीम गेस्ट हाउस पहुंची. डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर चेक करने की कोशिश की लेकिन मशीन बार-बार एरर (Error) दिखाने लगी. राज्यपाल का बीपी नहीं नाप पाए.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लड प्रेशर मशीन की बैटरी खराब हो गई थी. इसी वजह से ब्लड प्रेशर नहीं नाप पाया गया. बाद में मशीन की बैटरी को बदला गया और ब्लड प्रेशर नापा गया. अब इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर आर के शर्मा को नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले- SC में पेश किए 15 हजार पेज के दस्तावेज, 13% पदों को अनहोल्ड करने की अपील की

नोटिस में क्या लिखा गया है?

सिविल सर्जन को जारी नोटिस में लिखा है कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है, आपको स्वयं स्पष्टीकरण देना चाहिए. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के मुताबिक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया गया है.

Exit mobile version