Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के 2011 बीच के IAS हरजिंदर सिंह, जो इन दिनों संचालक राज्य शिक्षा के केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं. वह अपने ही विभाग के कर्मचारियों से पीड़ित हैं. उन्होंने अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों की छुट्टी के दिन फोन न उठाने की परेशानी को लेकर प्रदेश के CM डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने फोन न उठाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही कार्रवाई करने का जिक्र भी किया है.
IAS हरजिंदर सिंह ने लिखा पत्र
IAS हरजिंदर सिंह ने पत्र में लिखा- विषयः माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मान० मंत्री स्कूली शिक्षा, सचिव, स्कूल शिक्षा द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी के संबंध में.
‘माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मंत्री स्कूल शिक्षा, सचिव, स्कूल शिक्षा द्वारा सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी मुझसे विभागीय गतिविधियों के सुचारू संचालन के उद्देश्य पर चर्चा की जाती है उक्त चर्चा के संबंध में संबंधित गतिविधियों के संचालन की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने हेतु संबंधित कक्ष नियंत्रक / समन्वयकों को मेरे द्वारा मोबाइल लगाया जाता है ताकि संचालित गतिविधि की वास्तविक जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा सके.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मेरे लिए यह खेद का विषय है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन मैं अपने कार्यालय के नियंत्रक / समन्वयकों को मोबाइल पर बात करना चाहता हूं लेकिन वो मोबाइल को स्वीच ऑफ कर लेते हैं या रिसीव नहीं करते हैं, जिससे मैं संबंधित गतिविधि की वस्तु स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ रहता हूं. साथ ही मुझे काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। जबकि कार्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के संचालन में मुझे सहयोग प्रदान करने का आप सभी एडी, जेडी नियंत्रक / समन्वयक का नैतिक दायित्व है.’
ये भी पढ़ें-MP की राजधानी भोपाल में हवा खराब, बढ़ते Pollution ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
‘कृपया आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपने कर्तव्यों / दायिष्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न करें. अन्यथा की स्थिति में मुझे वैधानिक कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी.’
(हरजिंदर सिंह) संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र