MP News: मध्य प्रदेश एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. साल 2008 बैच के विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं साल 2009 बैच की IAS अधिकारी वंदना वैद्य को मध्य प्रदेश वित्त निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. वैद्य पहले आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना की संचालक थीं. इसके साथ ही उनके पास कई विभागों की जिम्मेदारी थी.
किसे क्या जिम्मेदारी मिली?
विशेष गढ़पाले (2008 बैच) – ऊर्जा विभाग के सचिव
वंदना वैद्य (2009 बैच) – मध्य प्रदेश वित्त निगम, इंदौर, प्रबंध संचालक
गजेंद्र सिंह नागेश (2016 बैच) – नरसिंहपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी
गुरु प्रसाद (2017 बैच)– मुख्य सचिव कार्यालय, उप सचिव
दिव्यांक सिंह (2017 बैच) – नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल, अपर आयुक्त
तपस्या परिहार (2018 बैच) – कटनी नगर पालिक निगम, आयुक्त
शिशिर गेमावत (2018 बैच) – नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल, अपर आयुक्त
डॉ. नेहा जैन (2018 बैच) – उप संचालक, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर
श्रेयांस कूमट (2019 बैच) – उज्जैन जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी
तन्मय वशिष्ठ शर्मा (2019 बैच) – भोपाल नगर पालिक निगम, अपर आयुक्त
दलीप कुमार (2019 बैच) – भोपाल नगर पालिक निगम, आयुक्त
पवार नवजीवन विजय (2019 बैच) – इंदौर अपर कलेक्टर
अनिल कुमार राठौर (2020 बैच) – औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर, कार्यकारी संचालक
अंशुमन राज (2020 बैच) – स्मार्ट सिटी इंदौर CEO, इंदौर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त
अरविंद कुमार शाह (2021 बैच) – जबलपुर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त
टी प्रतीक राव (2021 बैच)– ग्वालियर नगर पालिक निगम, अपर आयुक्त
अनिशा श्रीवास्तव (2021 बैच) – औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय,ग्वालियर, कार्यकारी संचालक
अंजू अरुण कुमार (2017 बैच) – भोपाल स्मार्ट सिटी CEO
तन्वी हुड्डा (2014 बैच) – वाणिज्यिक कर, अपर आयुक्त
ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, अवैध तरीके से आदिवासियों की 1173 एकड़ जमीन खरीदी का मामला, NCST ने दिया नोटिस
इस महीने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए
9 सितंबर को 30 आईपीएस और 14 आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई थी. कई जिलों के कलेक्टर्स और एसपी बदले गए थे और डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया था. इस लिस्ट जनसंपर्क विभाग के सचिव सुदाम खाड़े को इंदौर संभाग आयुक्त बनाया गया और जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को आयुक्त बनाया गया.
