MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 8 सितंबर का दिन ट्रांसफर और प्रमोशन के नाम रहा. पहले 16 अधिकारियों के प्रमोशन की खबर आई, फिर 30 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची और इसके बाद देर रात 14 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की गई. कई जिलों के कलेक्टर और नगर पालिक निगम के आयुक्तों का भी स्थानांतरण किया गया. इसी लिस्ट में IAS दिलीप यादव और IAS प्रीति यादव का नाम भी है, जो इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दिलीप यादव को इंदौर नगर निगम की कमान
सरकार की ओर से जारी लिस्ट में IAS पति-पत्नी दिलीप यादव और प्रीति यादव का नाम शामिल है. IAS दिलीप यादव को इंदौर नगर पालिक निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं प्रीति यादव को आगर-मालवा जिले के कलेक्टर की कमान सौंपी गई है. दोनों अधिकारी सरल और सहज स्वभाव के हैं. दोनों के कार्य करने की शैली बिल्कुल अलग है. दिलीप यादव 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं.
खंडवा कलेक्ट्रेट में रचाई थी शादी
दिलीप और प्रीति दोनों मध्य प्रदेश कैडर के बेहद काबिल अधिकारी हैं. दोनों की शादी चर्चा का विषय रही है. साल 2017 में खंडवा कलेक्टर ऑफिस में दिलीप और प्रीति ने बिना मेहमान, बैंड-बाजा और ताम-झाम के बेहद सादगी के साथ शादी की थी. अपनी शादी के बारे में उन्होंने कहा था कि व्यर्थ कर्ज लेकर शादी ना करें, जितना हो सके शांति का परिचय देना चाहिए. IAS दिलीप यादव मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: दो शहर…150 किमी…पति-पत्नी अफसर का हुआ ट्रांसफर, दोनों बने कलेक्टर
62 साल के इतिहास में पहली निगम कमिश्नर
IAS प्रीति यादव यूपी की रहने वाली है, साल 2016 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्हें बड़वानी जिले की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वे जबलपुर नगर पालिक निगम की कमिश्नर रह चुकी हैं. प्रीति यादव 62 साल के इतिहास में पहली महिला नगर पालिक निगम कमिश्नर है.
