Vistaar NEWS

मध्य प्रदेश के IPS अफसर को हुआ फायदा, सोनाली मिश्रा के दिल्ली जाने से संजीव शमी को मिलेगा प्रमोशन प्रॉफिट

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP IPS: मध्य प्रदेश में सोनाली मिश्रा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से संजीव शमी को प्रमोशन प्रॉफिट होने वाला है. स्पेशल डीजी के के प्रमोशन होने के लिए अभी तक 1993 बैच के ही अफसर की ही डीपीसी पूर्व में हुई है. बचे हुए साल में इस बैच तक के ही अफसर स्पेशल डीजी बन सकेंगे. इस महीने जेल डीजी जीपी सिंह रिटायर होने वाले हैं. सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे. उनके रिटायर होने पर एडीजी सोनाली मिश्रा को प्रमोशन देकर स्पेशल डीजी बनाना था लेकिन अब उनके प्रतिनिधि पर जाने से एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता प्रमोशन पाकर स्पेशल डीजी बनेंगे.

31 अगस्त को रिटायर होंगे योगेश मुद्गल

वहीं स्पेशल डीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर होने के बाद 1 सितंबर को एडीजी टेलीकॉम संजीव शमी स्पेशल डीजी के लिए प्रमोट हो जाएंगे. संजीव शमी के बाद 1994 बैच के आईपीएस अफसर के प्रमोशन शुरू होंगे. हालांकि 1994 बैच की अफसर की डीजी के पद पर प्रमोशन के लिए फिलहाल डीपीसी नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर में वर्ष 1994 बैच के अफसरों को डीजी बनाने के लिए डीपीसी हो जाएगी. इसके बाद 1 जनवरी से इस बैच के अफसर का प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा. स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर को रिटायर होंगे. उनके रिटायर होने पर 1994 बैच के अफसर के प्रमोशन शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली जाने की वजह से राय का हो जाएगा फायदा

इस बैच में अनंत कुमार सिंह और मनीष सिंह नारंग प्रतिनिधि पर दिल्ली में पदस्थ हैं. अनंत कुमार सिंह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में चीफ विजिलेंस ऑफिसर है. जबकि मनोज सिंह नारंग आईबी में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर है. यदि इन दोनों अधिकारियों की प्रदेश में दिसंबर तक वापसी नहीं हुई तो 1 जनवरी को एडीजी अशोक आशुतोष राय स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट हो सकते हैं.

दो से तीन आईजी भी होंगे रिटायर

अगले दो-तीन महीने में तीन आईजी रिटायर होने जा रहे हैं. इसमें अगस्त में अनिल कुमार गोयल और आईजी जेएस राजपूत रिटायर होने वाले हैं. गोयल आईजी मानव अधिकार आयोग में पदस्थ हैं और जे एस राजपूत आईजी योजना में हैं. वही शहडोल के आईजी अनुराग शर्मा भी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP: खंडवा में सरपंच और सहायक सचिव पर हमला, मारपीट का Video वायरल, बरसाए डंडे

Exit mobile version