MP News: मध्य प्रदेश कैडर के पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर 2015 को स्पेशल डीजी (सीआईडी) के पद से रिटायर्ड हुए थे. उनकी जगह पंकज श्रीवास्तव को प्रभार दिया गया है. पंकज के पास चार विभागों का प्रभार है. इनमें एसटीएफ, नक्सल ऑपरेशन, सीआईडी और विजीलेंस शामिल हैं. नक्सल उन्मूलन का निश्चित तौर पर उनको इनाम मिला है, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल उन्मूलन के लिए 31 मार्च 2026 की समय सीमा तय की थी. उससे साढ़े तीन महीने पहले मध्यप्रदेश नक्सल मुक्त हो गया.
पुलिस विभाग को तबादला सूची का इंतजार
आईएएस की तबादला सूची जारी होने के बाद अब पुलिस विभाग को भी अपनी तबादला सूची जारी होने का इंतजार है क्योंकि दो अफसरों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है. इनमें अंशुमान यादव और डी. श्रीनिवास वर्मा शामिल हैं. दोनों एडीजी स्तर के अधिकारी हैं. यादव ने एक दिसंबर और वर्मा ने 4 दिसंबर को ज्वाइनिंग दी थी. सरकार उन्हें वेतन तो दे रही है, लेकिन काम नहीं ले रही है.
अधिकारियों को भी अच्छा नहीं लगता होगा. अभी जो आईपीएस मीट हुई थी, उसमें इस बात की चर्चा थी आखिर क्यों इन अधिकारियों को पदस्थापना नहीं की जा रही है, जबकि कई अफसरों के पास अतिरिक्त प्रभार है. यादव और वर्मा की पदस्थापना को लेकर काफी चचार्एं गर्म हैं। दोनों कहां पदस्थ किए जाएंगे, किसी को नहीं मालूम है, लेकिन उन्हें अहम पद दिए जाने की चचार्एं हैं.
ये भी पढ़ें: गौमांस कांड के आरोपी डॉक्टर बीपी गौर पर मेहरबानी! सस्पेंशन की तारीख पर ही दूसरी जगह मिली पोस्टिंग
अंशुमान यादव बनेंगे आईजी ला एंड आर्डर
- आईजी कानून व्यवस्था अंशुमान सिंह 28 फरवरी को रिटायर हो रहे है. उनके स्थान पर अंशुमान यादव को बना दिया जाए.
- जब साई मनोहर रिटायर होंगे, उनको इंटेलिजेंस का प्रभार दे दिया जाए. तब तक वे प्रदेश को समझ पाएंगे. क्योंकि वे केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, बहुत अच्छे अधिकारी हैं, लेकिन एमपी में उनका कार्यकाल कम रहा है.
- इसी तरह वर्मा लगभग कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उनको भी पदस्थापना का इंतजार है.
