Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में ठंड का सितम! सर्दी ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, खजुराहो सबसे ठंडा शहर

Weather News

MP में कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. सर्द हवाएं लोगों को कपकपा रही है. एमपी में इस बार सर्दी का कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. प्रदेश भर के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में शीतल दिन यानी दिन ठंडा रहने का अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश भर में सबसे ठंडा रहा खजुराहो

राज्य का सबसे सर्द खजुराहो रहा. खजुराहो में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. दतिया में 3.9 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, पचमढ़ी में 5.8 डिग्री, मंडला में 5.9 डिग्री, रीवा में 6 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, सीधी और टीकमगढ़ में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. ग्वालियर में 05 डिग्री, भोपाल में 8 डिग्री, इंदौर में 9.4 डिग्री, उज्जैन में 8.3 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें: MP News: टैबलेट में फंगस के बाद अब माउथ वॉश में मिला कीड़ा, भोपाल के जेपी अस्पताल में गले का इलाज कराने पहुंचा था मरीज

84 साल का सर्दी का रिकॉर्ड टूटा

मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नवंबर में 84 साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी तो दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया. नवंबर-दिसंबर की तरह ही जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जनवरी की शुरुआत में सर्द हवाओं से भोपाल में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. प्रदेश भर में तेज सर्दी,घना कोहरा छाने के साथ शीतलहर भी चल रही है.

Exit mobile version