MP Weather Update: मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. इन हिस्सों में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सर्दी का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं राज्य के मौसम को और सर्द बना रही हैं. ठंड के साथ-साथ लोगों को कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है.
खजुराहो-शिवपुरी में रहा शीतलहर का असर
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. इस वजह से सर्द हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चल रही हैं, जो राज्य को ठंडा बनाए हुए है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. छतरपुर जिले के खजुराहो और शिवपुरी में शीतलहर का असर देखने को मिला.
वहीं, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर, दतिया में कोल्ड डे रहा. ठंड का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिल रहा है, यहां सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया जा रहा है.
खजुराहो सबसे ठंडा शहर रहा
एमपी का सबसे ठंडा शहर छतरपुर जिले का खजुराहो रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के तीन सबसे ठंडे शहरों की बात करें तो खजुराहो के साथ शिवपुरी (4 डिग्री) और राजगढ़ (4.4 डिग्री) रहे. शहडोल के कल्याणपुर और दतिया में पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम टेम्प्रेचर 5.9 डिग्री रहा. इंदौर में 6.9 डिग्री, भोपाल में 7.2 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और जबलपुर में निम्नतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
रीवा-सतना समेत 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और पन्ना में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और निवाड़ी में कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे रहने की संभावना जताई गई है.
