Vistaar NEWS

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून के दो सिस्टम एक्टिव, 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

weather_rain

बारिश का अलर्ट

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व हिस्से में तेज बारिश हो रही है. जबलपुर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार यानी 10 जुलाई को राज्य के 15 जिलों में बारिश हुई. नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला और डिंडोरी में नर्मदा नदी उफान पर है.

रीवा में हुई सबसे 3.7 इंच बारिश

गुरुवार यानी 10 जुलाई को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. चंबल और ग्वालियर संभाग में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शिवपुरी का हरसी बांध ओवरफ्लो हो गया. इससे 20 गांव में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन को सतर्क रहने और निगरानी रखने के लिए कहा गया है. वहीं मैहर में तेज बारिश की वजह से घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक महिला घायल हो गई. गुरुवार को राज्य में सबसे ज्यादा बारिश रीवा में 3.7 इंच दर्ज की गई.

9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जबलपुर, कटनी, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी समेत 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ग्वालियर, भोपाल, श्योपुर, शिवपुरी, दमोह, नरसिंहपुर, श्योपुर समेत 30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Ujjain: सावन के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार

प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव

IMD ने संभावना जताई है कि प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में तीन टर्फ का असर है. वहीं, लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी भी सामने आई है. इसलिए राज्य में बारिश का दौर जारी है. भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग में बारिश का दौर जारी रहेगा.

Exit mobile version