MP heavy rain alert 2025: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. राज्य में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में रात 8 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. इस सीजन में चौथी बार भदभदा डैम के गेट खोले गए. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सवा इंच बैतूल में हुई. वहीं रतलाम और छिंदवाड़ा में एक-एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, शिवपुरी, सीधी और बड़वानी में हल्की बारिश हुई. फिलहाल प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं, इससे अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी.
8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, कटनी, नरसिंहपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों से मानसून पीछे हट चुका है. इस वजह से मध्य प्रदेश में कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की जाएगी.
अब तक 17 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी. इसके बाद से झमाझम बारिश हो रही है. अब तक इस सीजन की 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गुना में 65 इंच बारिश हुई है. वहीं सबसे कम बारिश खरगोन में 26.28 इंच दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: बीजेपी ने तीन जिलों में कार्यकारिणी घोषित की, एक दर्जन जिलों में गठन का इंतजार
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 20 डिग्री मापा गया.
