MP Monsoon: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. राज्य के मालवा और निमाड़ में जमकर बारिश हो रही है. मानसून के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है. अब तक प्रदेश में 31.3 इंच बारिश हुई है जो कि औसत बारिश 25.2 से 6.1 इंच ज्यादा है. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों की बात करें तो मंडला में अब तक 47.28 इंच बारिश हुई है, जो औसत से 14.33 इंच ज्यादा है.
खंडवा में सबसे ज्यादा 20 मिमी बारिश हुई
रविवार यानी 17 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. खंडवा में सबसे ज्यादा लगभग 20 मिमी बारिश हुई. खरगोन में तेज बारिश की वजह से रुपारेल नदी का जलस्तर बढ़ गया. वहीं बड़वानी, बुरहानपुर और श्योपुर में भी झमाझम बारिश हुई. गुना, दमोह, जबलपुर, नर्मदापुरम और खंडवा में हल्की बारिश दर्ज की गई.
14 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार को 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देवास, खंडवा, हरदा और बुरहानपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश यलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले तीन दिन तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले तीन दिनों में इसका असर देखने को मिल सकता है. इस वजह से अगले तीन दिनों के लिए तेज बारिश का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को MPCA की कमान! महानआर्यमन बन सकते हैं चेयरमैन
इंदौर-उज्जैन में मानसून की एक्टिविटी कम
मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी. इसके बाद से बारिश का दौर जारी है. ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में जमकर बारिश हुई. ग्वालियर-चंबल की स्थिति सबसे बेहतर है. ग्वालियर समेत 10 जिलों को कोटा पूरा हो चुका है. इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे कम एक्टिविटी देखने को मिली. दोनों संभागों के 15 जिलों में से 9 जिलों में कोटे की आधी ही बारिश हुई है.
