Vistaar NEWS

MP Mosoon: मौसम ने ली करवट, 4 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं, प्रदेश में अबतक हुई 28.7 इंच बारिश

Weather update

सांकेतिक तस्वीर

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. झमाझम बारिश का दौर थम गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन राज्य में स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं है. रक्षाबंधन के मौके पर मौसम साफ रहेगा. भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग समेत आधे से ज्यादा राज्य में तीखी धूप निकल सकती है. वहीं 9 अगस्त के बाद मानसून जोर पकड़ सकता है. ज्यादातर शहरों में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं.

अब तक प्रदेश में 28.7 इंच बारिश हुई

मध्य प्रदेश में अब 28.7 इंच बारिश हो चुकी है. ये औसत से 44 फीसदी ज्यादा है. 77 फीसदी कोटे की बारिश हो चुकी है. पश्चिमी हिस्से के मुकाबले पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई. जहां ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं इंदौर-उज्जैन में औसत से कम बारिश हुई है. गुना जिले में सबसे ज्यादा 45 इंच बारिश हुई है.

9 अगस्त के बाद से बदलेगा मौसम का मिजाज

जहां रक्षाबंधन पर मौसम खुला और साफ रहने के आसार हैं, वहीं इसके बाद यानी 9 अगस्त के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. फिर से बारिश का दौर शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: MP News: 5 सालों में लव जिहाद के 283 मामले दर्ज, सबसे ज्यादा इंदौर में आए केस, 73 नाबालिग लड़कियां भी हुईं शिकार

भारी बारिश से बनी थी बाढ़ जैसी स्थिति

जुलाई के महीने में जमकर बारिश हुई थी, इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित बनी थी. प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में झमाझम बारिश हुई. शिवपुरी और गुना में स्थिति इतनी भयानक हो गई कि रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाना पड़ा. प्रदेश के 54 बड़े डैम लबालब हो गए हैं और हरसी डैम से पानी ओवरफ्लो हो गए.

Exit mobile version