MP Monsoon: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. रविवार को 20 से ज्यादा शहरों में बारिश हुई. इनमें सीहोर, रायसेन, विदिशा, धार, दमोह, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और बालाघाट जिले शामिल हैं. सबसे ज्यादा बारिश बालाघाट जिले के बैहर में 80 मिमी दर्ज की गई.
8 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के लिए IMD ने चेतावनी जारी की है. बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 30 से ज्यादा से जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. अगले तीन दिन यानी 15, 16 और 17 सितंबर को अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. फिलहाल राज्य में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. तेलंगाना में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में रविवार को सबसे कम तापमान नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वहीं अधिकतम तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो और ग्वालियर में 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुराने दोस्तों संग ताजा कीं छात्र राजनीति की यादें, सुनाए पुराने किस्से
प्रदेश में कोटे से 4 इंच ज्यादा बारिश हुई
मध्य प्रदेश में अब तक 41.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि कोटे से 4.4 इंच ज्यादा है. राज्य में औसत बारिश का आंकड़ा 37 इंच है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 64.83 इंच हुई है. वहीं सबसे कम बारिश खरगोन में 25.78 इंच दर्ज की गई है. ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 46 इंच बारिश हो चुकी है.
