Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में न्यू ट्रांसफर पॉलिसी जारी, मंत्रियों को मिली कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले की पावर

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार ने संशोधित ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है. इस पॉलिसी के तहत अब अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर विशेष परिस्थितियों में ही हो सकेंगे. साथ ही एक बार फिर विभागीय मंत्री को तबादले की शक्ति मिल गई है. कर्मचारी लंबे समय से न्यू ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार कर रहे थे.

मध्य प्रदेश की न्यू ट्रांसफर पॉलिसी

विभागीय मंत्रियों को मिला ट्रांसफर का पावर

न्यू ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अब विभागीय मंत्री जरूरत पड़ने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी विभागीय या अन्य जांच चल रही होगी, तो उनका तबादला नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Bhopal: FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, संचालकों को नोटिस जारी, कलेक्टर ने कहा- संपत्ति से वसूल की जाएगी रकम

लंबे समय से था इंतजार

प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबे समय से नई तबादला नीति का इंतजार था. मध्य प्रदेश में आखिरी बार तबादला नीति 2022 में आई थी. माना जा रहा है कि अब ट्रांसफर फिर से शुरू होंगे.

Exit mobile version