Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. सरकार ने इस योजना की जनवरी में जारी होने वाली किस्त से पहले 1.63 लाख महिलाओं का नाम काटने का फैसला लिया है. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं. साथ ही आरोप लगाए हैं कि सरकार इस योजना को धीरे-धीरे बंद कर देना चाहती है.
1 लाख 63 हजार महिलाओं के काटे जाएंगे नाम
लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है. जनवरी की किस्त जारी करने से पहले सरकार ने 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम काटने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद इस बार करीब 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना की राशि का लाभ मिलेगा.
क्यों काटे जा रहे 1 लाख 63 हजार महिलाओं के नाम
सरकार ने 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम काटने की पीछे की वजह भी बताई है. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है. ऐसे में नियमों के मुताबिक इन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है. योजना के तहत 21 साल से 60 साल के बीच की लाडली बहनों को ही इसका लाभ मिल सकता है.
पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल
सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया- ‘मध्य प्रदेश में लाडली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है. ऐसा लगता है जैसे BJP लाडली बहना योजना समाप्त करना चाहती है. चुनाव से पहले जो BJP लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही BJP अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाडली बहनों की संख्या घटाने में लगी है. प्रदेश में 1.63 लाख लाडली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है. दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है. ‘
उन्होंने आगे लिखा- ‘ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाडली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे-धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है.’
12 जनवरी को जारी हो सकती है किस्त
हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना की किस्त जारी की जाती है. लेकिन इस बार अब तक यह राशि जारी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इस बार यह किस्त 12 जनवरी को जारी हो सकती है. प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जहां इस योजना की राशि जारी हो सकती है. ये 20वीं किस्त होगी जिसे पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.