Vistaar NEWS

MP News: प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 13089 पद भरे जाएंगे, जानें क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट

symbolic image

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी स्कूलों के लिए 13 हजार 98 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने शुक्रवार यानी 11 जुलाई को नोटिफिकेशन, टाइम टेबल के साथ-साथ नियम पुस्तिका भी जारी कर दी है. ये भर्ती परीक्षा सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद आयोजित किए जा रहे हैं. इस भर्ती परीक्षा में बीएड (BEd) की डिग्री मान्य नहीं होगी.

18 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है. आवेदन में गलती सुधार के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया है.

31 अगस्त को होगी परीक्षा

नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 31 अगस्त है. दो पालियों में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. पहली पाली में एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होंगे और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परिक्षार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर आने के लिए कहा गया है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ें: Indore: सोनम के परिवार ने राजा रघुवंशी के घरवालों को वापस किए गहने, थाने में हुआ समझौता

परीक्षा के लिए कौन होंगे पात्र?

इस बार BEd डिग्री धारक इस बार पात्र नहीं होंगे. इस भर्ती परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे जिन्होंने प्राइमरी एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (DEl.Ed) या प्राइमरी एजुकेशन में स्नातक (B.L.Ed) किया है. कुल 13089 हजार पदों पर भर्ती हो रही है. इनमें से 10 हजार 150 पद प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और 2 हजार 939 पद जनजातीय कार्य विभाग के हैं.

सीएम ने दिए हैं निर्देश

सीएम मोहन यादव ने गुरुवार यानी 10 जुलाई को सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सरकारी नौकरी में रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जाएं.

Exit mobile version