Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी इस दिन से होगी शुरू, उपार्जन नीति घोषित

farmers

किसान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश सरकार ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित कर दी है. साथ ही खरीदी कब से कब तक होगी इसकी डेट भी जारी कर दी है. प्रदेश सरकार किसानों से धान 2300 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल MSP की दर पर खरीदेगी.

उपार्जन नीति घोषित

मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित कर दी है. सरकार किसानों से धान 2300 रुपए , ज्वार 3371 रुपए और बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल MSP की दर पर खरीदेगी.

कब से शुरू होगी खरीदी 

मध्य प्रदेश में MSP पर ज्वार और बाजरा की खरीदारी 22 नवंबर से शुरू होगी. वहीं, धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी.  उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा. इसके अलावा उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा. धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्र और भंडारण स्थल पर उपार्जन एजेंसियों का होगा.

ये भी पढ़ें- स्टार प्रचारक होने के बाद भी विजयपुर नहीं पहुंचे सिंधिया, गुटबाजी या नाराजगी? जानें वजह

उपार्जन केंद्रों का निर्धारण 

जानकारी के मुताबिक जहां गोदाम या कैप उपलब्ध नहीं है, वहां अन्य स्थलों पर भी उपार्जन केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा. उपार्जन कार्य के लिए सहकारी समितियां, बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाएं, महिला स्व-सहायता समूह और अन्य संस्थाएं भी शामिल की जाएंगी.

जूट बारदाने का होगा उपयोग

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 40 प्रतिशत पुराने और 54 प्रतिशत नए जूट बारदाने का उपयोग किया जाएगा. धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्र और भंडारण स्थल पर उपार्जन एजेंसियों का होगा. जानकारी के मुताबिक ज्वार और बाजरा का उपार्जन नए जूट बारदानों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- थम गया चुनावी शोर, अब घर-घर पहुंचेंगे नेता, 13 नवंबर को इन दो सीटों पर होगी वोटिंग

Exit mobile version