MPPSC Exam Calendar 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2025 की परीक्षाओं के लिए कैलेंडर (Exam Calendar) जारी कर दिया है. आने वाले साल में कुल 15 परीक्षाएं होंगी. लेकिन, MPPSC ने सिर्फ एक परीक्षा को छोड़कर किसी की भी तारीख नहीं बताई है. कैलेंडर में सिर्फ परीक्षा की तारीखों की जगह महीने का जिक्र किया गया है. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है. बस इसी तारीख का जिक्र कैलेंडर में है.
2 परीक्षाओं ऐसी जिनके सप्ताह का भी जिक्र
दो परीक्षाओं के लिए सप्ताह का भी जिक्र किया गया है. इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 जून के पहले हफ्ते और खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2024 की परीक्षा जून के तीसरे हफ्ते में होगी.
फरवरी से अक्टूबर तक होंगे एग्जाम
MPPSC फरवरी माह से लेकर अक्टूबर माह तक यह परीक्षाएं आयोजित करेगा. कैलेंडर के अनुसार नए साल में परीक्षाओं की शुरुआत 16 फरवरी से राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 से होगी. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 जून पहले हफ्ते में होगी.
27 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा
MPPSC के एग्जाम कैलेंडर से एक बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि वह एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पद भरने जा रहा है. इसी महीने विज्ञापन जारी हो सकता है. MPPSC ने एग्जाम कैलेंडर में इस बात का जिक्र किया है कि वह दो बार में 27 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पद भरेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए, बोले- बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत है
‘इंटरव्यू के लिए अलग से कैलेंडर जारी होगा’
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि कुछ परीक्षाओं के लिए अभी सिलेबस तैयार होना है. इसमें समय लग सकता है. इसके अलावा कुछ भर्ती सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर हो सकती हैं. सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित नहीं की गई हैं. इंटरव्यू के लिए अलग से कैलेंडर जारी होगा.