Vistaar NEWS

MP News: नवाचार और उत्कृष्टता का उत्सव मनाएगा मध्य प्रदेश, स्टार्टअप जर्नी के 10 साल पूरे, 12 जनवरी को मेगा समिट

Vallabh Bhawan Bhopal

वल्लभ भवन भोपाल (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश अपनी स्टार्टअप यात्रा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 12 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में स्टार्टअप में नवाचार एवं उत्कृष्टता का उत्सव मनाएगा. इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट होगा, जिसमें इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026 के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी अन्य पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. यह समिट स्टार्टअप्स के लिए एक ऐसा एकीकृत मंच होगा जहां वे न केवल अपने नवाचार का प्रदर्शन कर सकेंगे बल्कि सरकार, निवेशकों, मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स एवं समस्त इकोसिस्टम साझेदारों से भी जुड़ सकेंगे.

अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मौका

भोपाल के रवीन्द्र भवन में यह समिट होगी. इसका आयोजन मध्य प्रदेश स्टार्टअप सेंटर, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम एवं एमएसएमई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. यह स्टार्टअप समिट राज्य के स्टार्टअप्स को एक मंच पर देशभर के निवेशकों से जोड़ने का भी अवसर होगा, जहां स्टार्टअप्स को अपने विचार प्रस्तुत करने (पिच करने) और निवेश जुटाने का मंच मिलेगा. साथ ही विभिन्न दूतावासों से प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर प्रदान किए जाएंगे. कृषि क्षेत्र एवं एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) भी ज्ञानवर्धक सत्रों एवं व्यावसायिक सुझावों से लाभान्वित होंगे.

समिट में स्टार्टअप प्रदर्शनी के माध्यम से स्टार्टअप्स को अपने नवोन्मेषी उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जो युवा प्रतिभाओं को रोजगार प्रदाता बनने के लिए प्रेरित करेगा.

ये भी पढ़ें-MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे विरोध और प्रदर्शन, विभाग ने HC में याचिका लगाते हुए लगाया एस्मा

इन श्रेणियों में मिलेगा अवार्ड

कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्टार्टअप्स, इनक्यूबेटर्स एवं इकोसिस्टम एनेबलर्स विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित होंगे. जिसमें सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी, सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी, सर्वाधिक नवोन्मेषी स्टार्टअप, सर्वश्रेष्ठ प्रारंभिक चरण स्टार्टअप, सर्वश्रेष्ठ विकास-चरण स्टार्टअप, प्राथमिक क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप तथा इकोसिस्टम श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप एनेबलर (इनक्यूबेटर -एक्सेलेरेटर), सर्वश्रेष्ठ एंजेल निवेशक -वेंचर कैपिटलिस्ट, सर्वश्रेष्ठ कॉपोर्रेट सहयोग जो एमपी स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2025 के अनुरूप होंगी उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा.

Exit mobile version