Vistaar NEWS

Bhopal: ‘RSS के लोगों ने देश निर्माण में पीढ़ियां मिटा दीं’, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल बोले- माफिया धमकी दे रहे हैं

Sanwar Patel, Chairman of Madhya Pradesh Waqf Board.

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल.

MP News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा है कि उन्होंने वक्फ के समर्थन में काम किया है. इसलिए इसकी संभावना है कि उन्हें धमकी देने वाले वक्फ माफिया हो सकते हैं. सनवर पटेल ने कहा कि इस तरह की धमकी से परिवार में तनाव आता है. पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. तब भी पुलिस ने सहयोग किया था.

‘RSS ने देश निर्माण के लिए अपनी पीढ़ियां मिटा दीं’

सनवर पटेल ने आरएसएस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘कोई ये बता दे कि हमने समाज या धर्म के विरोध में कोई काम किया हो. हम तो नेक भाव से काम करने निकले हैं. हम गरीब बेटे-बेटियों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. तो इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. पथ संचल . अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन वो भी डेढ़ सौ साल पूरे होने पर हुआ. एक ऐसा संगठन जिन्होंने अपनी पीढ़ियां मिटा दीं भारत को बनाने के लिए, अगर कोई पथ संचलन निकलता है तो मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड को क्यों पीछे रहना चाहिए.

‘सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम हो रहा’

सनवर पटेल ने कहा, ‘हमारे काम को रोकने, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए धमकी दी गई है. हिंदू-मुस्लिम एकता के संदेश को बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है. जब मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड समाज हित में काम कर रहा है. वक्फ बोर्ड वक्फ माफियाओं पर लगाम लगाने का काम कर रहा है. इसलिए इस तरह के काम वक्फ माफिया हो सकते हैं. पुलिस गहराई से जांच कर रही है और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’

‘मोहन यादव की सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी’

वहीं धमकी देने वालों को लेक रसनवर पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार उनको नहीं छोड़ेगी. सनवर पटेल ने कहा, ‘प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो अपराध करेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Bhopal: आम जनता से जुड़ी हुई जरूरी खबर, SIR के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान रहें, साइबर क्राइम ने जारी की एडवाइजरी

Exit mobile version