Vistaar NEWS

MP News: एमपी में तीन हजार से अधिक केन्द्रों पर पंजीयन, 7 फरवरी से समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पर प्रति क्विंटल मिलेंगे 160 रुपए ज्यादा

symbolic image

सांकेतिक तस्वीर

MP News: रबी विपणन वर्ष 2026-27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसान 7 फरवरी से 7 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं. कुल 3186 पंजीयन केन्द्र बनाये गए हैं. वर्ष 2026-27 के लिये गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 160 रुपए अधिक है. पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर और सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर की गई है.

पंजीयन कहां करा सकेंगे किसान?

पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है. इन केन्द्रों पर पंजीयन के लिये शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में कलेक्टर निर्देश जारी करेंगे. प्रति पंजीयन के लिये 50 रुपए से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा. किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान-पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा.

किन किसानों का पंजीयन सहकारी समिति केंद्रों में होगा?

सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी. इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा. पिछले वर्षों की किसी अपात्र संस्था में केन्द्र प्रभारी एवं ऑपरेटर को किसी अन्य संस्था में पंजीयन के लिए नहीं रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें-इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह 2.0, ऑफिस के बाहर धरने का तीसरा दिन

आधार नंबर का वेरिफिकेशन अनिवार्य

Exit mobile version