Vistaar NEWS

MP Weather Update: इस महीने ठंड का मिला-जुला असर, नवंबर से बढ़ेगा सर्द हवाओं का पहरा, 4 जिलों में हल्की बारिश के आसार

Madhya Pradesh will experience severe cold from November.

सांकेतिक तस्वीर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अक्टूबर का महीना ठंड के लिहाज से मिला-जुला रहने वाला है. दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखने को मिल रहा है. जहां रातें सर्द होती जा रही हैं, वहीं दिन का तापमान अभी भी कई शहरों में 30 डिग्री और आसपास तक जा रहा है. इस महीने इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं.

नवंबर से बढ़ेगा सर्द हवाओं का पहरा

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा. इस बार ठंड की अवधि लंबी हो सकती है, फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते तक सर्दियों का दौर देखने को मिल सकता है. आसार जताए जा रहे हैं कि साल 2010 के बाद इस बार भीषण ठंड का अहसास हो सकता है. सर्दियों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी. इस बार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टबेंस) की संख्या ज्यादा हो सकती हैं. बड़े स्तर पर ला-नीना का असर देखने को मिलेगा.

4 जिलों में हल्की बारिश के आसार

पिछले 24 घंटे की बात करें तो भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई. शनिवार (18 अक्टूबर) को सबसे ज्यादा बारिश सेंधवा में 45.1 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. सीहोर, खंडवा, खरगोन, इंदौर और देवास में हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: भोपाल में होगा वंदे भारत ट्रेनों का फुल मेंटेनेंस, पहले चरण में 113 करोड़ की लगेगी लागत

अमरकंटक प्रदेश का सबसे ठंडा शहर

प्रदेश का सबसे कम तापमान शनिवार को अनूपपुर जिले के अमरकंटक में 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शहडोल जिले के कल्याणपुर में 15.4, रीवा में 15.9, छतरपुर के नौगांव में 16 और सतना जिले के चित्रकूट में 16.1 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. वहीं राज्य का सर्वाधिक तापमान बड़वानी के तालुन में 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Exit mobile version