MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार (17 जनवरी) को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री एमपी को 4400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि एमपी में सड़क विकास को नया आयाम मिलेगा. ये परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार, आवागमन की सुगमता और आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेंगी.
किन सड़क प्रोजेक्ट्स को मिलेगी हरी झंडी?
- भोपाल-विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरण होगा. इसकी लंबाई लगभग 42 किमी और जिसकी लागत 1,041 करोड़ होगी.
- विदिशा-ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की लंबाई 29 किमी है. इसकी लागत 543 करोड़ रुपये है.
- ग्यारसपुर-राहतगढ़ खंड का 4-लेन चौड़ीकरण होगा. सड़क की लंबाई 36 किमी है.
- राहतगढ़-बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण किया जाएगा. इसकी लंबाई 10 किमी और लागत 731 करोड़ होगी.
- सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन निर्माण किया जाएगा. जिसकी लंबाई 20.2 किमी और लागत 688 करोड़ रुपये होगी.
- भोपाल–ब्यावरा खंड पर 5 अंडरपास बनाए जाएंगे. जिसकी लंबाई 5 किमी और लागत 122 करोड़ है.
इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाएगा
- रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड 4-लेन चौड़ीकरण किया गया है. जिसकी लंबाई 12 किमी और लागत 418 करोड़ है.
- देहगांव–बम्होरी मार्ग का निर्माण कार्य किया गया है. लंबाई 27 किमी और लागत 60 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर वनडे से पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने बाबा महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी, भस्म आरती में हुए शामिल
तीन नए ड्राइविंग स्कूल की सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव शामिल होंगे. सड़क प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ तीन नए ड्राइविंग स्कूल की सौगात मिलने वाली है. MoRTH की पहल के तहत विदिशा और सागर जिलों में प्रस्तावित 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. IDTR एवं RDTC अवधारणा पर विकसित ये केंद्र सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करेंगे.
