Viral Reel: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर इन दिनों रील बनाने का अड्डा बन गया है. एक हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में एमपी के सबसे बड़े जिस फ्लाईओवर का लोकार्पण किया था, वो पुल अब रीलबाजों की पहली पसंद बन गया है. गानों और फिल्मी डायलोग पर तमाम लोग इस पुल पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. फ्लाईओवर के ट्रैफिक के बीच कोई डांस कर रहा है तो कोई जमकर ठुमके लगाता हुआ दिखाई दे रहा है.
रील वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई
जबलपुर फ्लाईओवर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए पहली पसंद हो गया है. फ्लाईओवर पर तरह-तरह की रील्स बनाई जा रही है. युवक-युवती, अधेड़ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सभी लोग मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का इस्तेमाल रील बनाने के लिए कर रहे हैं. वहीं लोकार्पण के एक हफ्ते बाद ही जब फ्लाईओवर की रील वायरल होने लगी तो जबलपुर पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने मामले पर कहा है कि रील बनाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब जो भी फ्लाईओवर पर रील बनाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना रील बनाने का अड्डा! जमकर लग रहे ठुमके, वीडियो वायरल पर पुलिस बोली- अब कार्रवाई होगी#MadhyaPradesh #Jabalpur #Reel #ViralVideo pic.twitter.com/1D9BBQnQP7
— Vistaar News (@VistaarNews) August 29, 2025
आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
जबलपुर फ्लाईओवर पर रील बनाने की दीवानगी यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. रील बनाने के कारण आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. ट्रैफिक के बीच रील बनाने के कारण हादसे का भी डर रहता है. कभी-कभी रीलबाज चलती गाड़ियों के सामने पहुंच जाते हैं. हालांकि अब पुलिस का कहना है कि अब फ्लाईओवर के ट्रैफिक के बीच रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: कचरा गाड़ी चलाने वाले ने महिला का लाखों का मंगलसूत्र लौटाया, ऐसी ईमानदारी देखकर ड्राइवर को किया सम्मानित
23 अगस्त को नितिन गडकरी ने किया था लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23 अगस्त को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का जबलपुर में लोकार्पण किया था. इस फ्लाईओवर के बनने से मध्य प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिली है. अब 40 मिनट का सफर महज 10 मिनट में पूरा हो जाता है. मदनमहल से दमोहनाका के बीच अत्याधुनिक तकनीक से करीब 8 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाया गया है.
