Vistaar NEWS

Indore के Digital Arrest मामले का मदरसा कनेक्शन! 2 आरोपी यूपी से गिरफ्तार, 46 लाख की हुई थी ठगी

Madrasa connection surfaced in Indore digital arrest case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के मामले में मदरसा कनेक्शन सामने आया है. वृद्ध महिला से 65 लाख रुपये की ठगी के केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फलाह दारेन मदरसा समिति से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक मदरसा प्रबंधक और दूसरा सहप्रबंधक है.

क्या है मामला?

इंदौर क्राइम ब्रांच को डिजिटल अरेस्ट की शिकायत मिली थी. 65 साल की वृद्ध महिला ने ये शिकायत की थी. ये पूरा मामला इसी साल 11 सितंबर का है. वृद्ध ने शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप कॉल आया. जिसने खुद को टेलीकॉम रेग्युलेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिल्ली हेड ऑफिस से जांच अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से जिओ कंपनी की एक सिम रजिस्टर्ड है.

इस सिम के माध्यम से अवैध विज्ञापन और हैरसमेंट का अपराध किया गया है. इसी कारण आप पर FIR दर्ज की गई है. उनके नाम से संचालित सारे फोन नंबर एक घंटे के अंदर बंद कर दिए जाएंगे और कॉल बंद हो गया.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली समेत MP-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

थोड़े समय बाद दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आया और बोला गया कि मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं. आपके आधार कार्ड से दर्ज एक पार्सल कंबोडिया भेजा गया है जो कि कस्टम विभाग में है. उस की जांच चल रही है. इसके साथ आपके नाम की एक पासबुक भी निकली है जिसमें ड्रग्स, आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं.

आरोपियों ने ऑफिसर बनकर बोला कि आपके खिलाफ हमने वारंट निकाल दिया है. जितने भी आपके पास पैसे हैं उसकी जानकारी हमें दीजिए नहीं तो ठीक नहीं होगा.

46 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए

साइबर ठगों ने वृद्ध महिला से दो अलग-अलग खातों से पैसे ट्रांसफर कराए गए. दो बार पैसे ट्रांसफर कराए गए. एक बार 40 लाख और दूसरी बार 6 लाख रुपये RTGS के माध्यम ठगी की गई.

Exit mobile version