Vistaar NEWS

MP: महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी, 4 श्रावण और 2 सवारियां भादो में भ्रमण करेंगी, सेना का बैंड भी होगा शामिल

File Photo

File Photo

Ujjain News: उज्जैन में श्री महाकाल की सवारी की तैयारी शुरू हो गई है. श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. इसलिए 14 जुलाई को श्रावण मास के पहले सोमवार को महाकाल की पहली सवारी निकलेगी. इसके बाद 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त, 11 अगस्त और 18 अगस्त को महाकाल की सवारी निकलेगी. इनमें 4 सवारियां श्रावण मास और 2 सवारियां भादो माह में निकलेंगी.

सेना का बैंड भी होगा शामिल

खास बात ये है कि बाबा महाकाल की सवारी में इस बार सेना का बैंड भी शामिल होगा. उज्जैन जिला प्रशासन ,महाकाल प्रबंध समिति, पुलिस प्रशाशन की सयुक्त बैठक में सवारी को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और मन्दिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा इस बार सोमवार पर अलग-अलग धीमा के अनुसार राजाधिराज महाकाल की सवारियों में प्रजा का हाल चाल जानने भक्तो के बीच पहुंचेंगे.

हर सवारी में होंगी अलग-अलग सांस्कृतिक झलकियां

बाबा महाकाल की हर सवारी में अलग-अलग सांस्कृतिक झलकियां दिखाई देंगी. देश भर के नृत्य कलाकरों के द्वारा भक्त नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 14 जुलाई को श्रावण मास को पहले सोमवार पर ही अलग अंदाज में महाकाल जी की पालकी निकलेगी. इस बार कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने विशेष रूप से सेना के बेंड को बाबा महाकाल जी सवारी के आमंत्रित किया है. जो राजाधिराज महाकाल की पालकी के आगे मधुर भजनों की प्रस्तुति देते हुए भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

ये भी पढे़ं: Narmadapuram: चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला, ‘मसीहा’ बने RPF जवान ने बचाई जान; Video

Exit mobile version