Mahakumbh 2025: जनवरी के महीने में प्रयागराज में महा कुंभ मेला लगने वाला है. इस मेले में लाखों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस मेले में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 09333 इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन 26 दिसंबर से रवाना होना शुरू होगी. यात्री इंदौर स्टेशन से रात्रि 10 बजे ट्रेन से सफर शुरू करेंगे, जो अगले दिन देर रात 2.40 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 6.00 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 5 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट
इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन रास्ते में देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना और मानिकपुर जंक्शन पर रुकेगी.
रानी कमलापति-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा रेलवे ने भोपाल के रानी कमालपति रेलवे स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसाल लिया है. गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक रानी कमलापति-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक चलेगी.
यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से रवाना और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01662 स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट
रानी कमलापति-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी.
ये ट्रेनें भी MP से होकर गुजरेंगी
इन दो ट्रेनों के अलावा गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इनमें इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन शामिल हैं.
वहीं, गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी, सतना और मानिकपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी.