Vistaar NEWS

‘मैं सीता माता नहीं, कितनी परीक्षाएं दूं…,’ महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया का धर्म से छूटा मोह, किया बड़ा ऐलान

Harsha Richhariya

हर्षा रिछारिया

Harsha Richhariya: एंकर- एक्टर और मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने सनातन धर्म और धार्मिक संस्थाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षा ने कहा कि लगातार संतों और धर्म गुरुओं द्वारा तिरस्कार किए जाने से वे मानसिक रूप से आहत हैं और इसी कारण उन्होंने फिर से ग्लैमर की दुनिया में लौटने का फैसला किया है.

हर्षा रिछारिया ने यह बात जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन माघ मेले में गंगा स्नान के बाद वे सार्वजनिक रूप से ‘हर-हर महादेव’ कहकर अपने इस फैसले की घोषणा करेंगी. लगातार एक साल से मुझे परीक्षाओं से गुजरना पड़ा है. मैं सीता माता नहीं हूं कि इतनी परीक्षाएं दूं.

समाज की सोच पर उठाए सवाल

हर्षा ने कहा कि अपनेपन की उम्मीद लेकर मैं धर्म के रास्ते पर चली थी, लेकिन लगातार मेरा तिरस्कार किया गया. इसके साथ ही हर्षा ने समाज की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश पुरुष प्रधान सोच से ग्रसित है, जहां नारी को आगे बढ़ने से रोका जाता है. पिछले 1 साल से जिन लोगों की वजह से वो प्रताड़ित हैं जो लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बयान बाजी करते हैं या उनके गलत तरह की वीडियो गलत भाषा में प्रसारित करते हैं ऐसे लोगों ने अब अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो वह ऐसे लोगों को कोर्ट में घसीटेंगे.

दूसरे धर्म के लोग भी संपर्क साध रहें

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति पर प्रयागराज में उमड़ा आस्था का सैलाब, संगम में डुबकी लगाने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

किसी ने नहीं दिया साथ: हर्षा रिछारिया

Exit mobile version