Vistaar NEWS

Mahashivratri पर उज्जैन पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव, पत्नी के साथ की बाबा महाकाल की पूजा

mahashivratri_cm_mohan

महाशिवरात्रि पर CM मोहन यादव ने की महाकाल की पूजा

Mahashivratri 2025: देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. यहां विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की. CM मोहन यादव के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. दोनों ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मनोकामना की. साथ ही मंदिर परिसर में बनी रंगोली भी देखी.

महाकाल के दरबार पहुंचे CM मोहन यादव

CM मोहन यादव महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ पत्नी भी मौजूद रहीं. पहलें CM मोहन यादव ने नंदी हॉल में बैठकर जाप किया.

महाकाल की पूजा-अर्चना

इसके बाद CM डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाकाल शिवलिंग को जल चढ़ाया और विधि-विधान से पूजा की.

Maha Shivratri 2025: रात 2.30 बजे खुलेंगे बाबा महाकाल के कपाट, 44 घंटे तक होंगे दर्शन, 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार

महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को सप्तधान्य- चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर खड़ा, गेहूं, जौ, साल का मुखौटा धारण कराया जाएगा. सवा मन फूलों का मुकुट बांधकर सोने के कुंडल, छत्र और मोरपंख, सोने के त्रिपुंड से सजाया जाएगा. चांदी के बिल्वपत्र और सिक्के न्यौछावर किए गए.

प्रदेशवासियों के मंगल के लिए कामना

CM विष्णु देव साय ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं, शिव काल हैं, शिव महाकाल हैं.’ आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की. हर हर महादेव.’

बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल मंदिर में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है. 26 फरवरी की रात 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए. महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे दिन और रातभर पट खुले रहेंगे.

Exit mobile version