Vistaar NEWS

Maha Shivratri: मलेशिया-थाईलैंड से आए 20 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, नंदी मंडपम को बनाया जाएगा स्वर्ण महल

Baba Mahakal will be decorated with 20 quintals of flowers on Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा

MahaShivratri: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं. मंदिर प्रशासन त्योहार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी क्रम में आज मंदिर की सजावट और बाबा महाकाल के शृंगार के लिए विदेश से फूल मंगाए गए हैं.

विदेश से मंगाए गए 20 क्विंटल फूल

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन इसे विशेष रूप से मनाया जाता है. बाबा महाकाल का शृंगार फूलों से किया जाता है. दूल्हे के रूप में सजाया जाता है. सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और देश के बेंगलुरु एवं मुंबई से 20 क्विंटल फूलों मंगाए गए हैं.

20 प्रजाति के फूल आयात किए गए

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा महाकाल के आंगन को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. इस बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से बेंगलुरु के व्यापारी कृष्णमूर्ति रेडी द्वारा 2000 किलो से अधिक फूलों से मंदिर परिसर को सजाने का कार्य किया जा रहा है. खास बात यह है कि इन फूलों में 20 से अधिक प्रजातियाँ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने विस्तार न्यूज़ से कहा- MoU के बाद आने वाली कठिनाई को पहले ही दूर किया

140 लोग दिन-रात सजा रहे हैं दरबार

इस भव्य सजावट का कार्य बीते तीन दिनों से चल रहा है. जिसमें 140 लोगों की टीम लगातार मेहनत कर रही है. रेड्डी बंधुओं ने जानकारी देते हुए बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से महाकाल मंदिर की सजावट का कार्य कर रहे हैं. इस बार विशेष रूप से नंदी मंडपम को स्वर्ण महल का स्वरूप दिया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा.

Exit mobile version