Vistaar NEWS

संदिग्ध हालत में MP बिरला सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी हेड की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

maihar

दंपति की तस्वीर

Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर जिला स्थित MP बिरला सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी हेड की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. उनकी पत्नी की हालत भी गंभीर है. उन्हें सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

MP बिरला सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी हेड की मौत

घटना मैहर के चौपड़ा कॉलोनी की है. यहां रहने वाले पौराणिक साहू (54 साल) और उनकी पत्नी अंबिका साहू (49 साल) बुधवार सुबह अपने कमरे में बेहोश मिले. दोनों को असप्ताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने पौराणिक साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंबिका साहू की हालत गंभीर है. उनका इलाज सतान के बिरला अस्पताल में जारी है.

जहर खाने से मौत की पुष्टी

जानकारी के मुताबिक पौराणिक और अंबिका मंगलवार रात खाना खा कर अपने कमरे में सो गए. जब बुधवार सुबह 8 बजे तक नहीं उठे तो उनकी बेटी ज्योति साहू उनके कमरे में गई. देखा तो माता-पिता बेहोशी की हालत में बेड पर पड़े हुए थे. ज्योति ने घर पर ही किराए से रहने वाले पौराणिक के दोस्त और अन्य पड़ोसियों की मदद से दोनों को मैहर सिविल अस्पताल लाया. यहां डॉक्टरों ने पौराणिक को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने जहर खाने से मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- Sagar: पूर्व विधायक हरवंश सिंह के ठिकाने पर तीसरे दिन भी छापेमारी, IT को 14 किलो सोना और 3 करोड़ कैश मिला

सिक्योरिटी एडमिन हेड थे पौराणिक

पौराणिक साहू मैहर जिला के भरौली स्थित MP बिरला सीमेंट प्लांट में सिक्योरिटी एडमिन हेड थे. उनकी संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जांच में जुटी पुलिस

पौराणिक साहू के परिवार के लोग अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक पौराणिक और उनकी पत्नी रात में कमरे में कोयला जला कर सोते थे. मंगलवार रात भी दोनों सिगड़ी में कोयला जला कर सोए थे. कमरे की खिड़की और दरवाजा बंद था. माना जा रहा है कि दम घुटने से दोनों की हालत बिगड़ी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- MP News: चंपत राय को अहिल्या सम्मान मिलने पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- राय पर भ्रष्टाचार के आरोप


Exit mobile version