Maihar News: पूरा देश अभी नीले ड्रम वाले मर्डर केस को भूला भी नहीं है कि अब हरे बक्से में एक महिला का शव मिला है. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 दिनों से एक महिला लापता थी, जिसकी लाश उसके ही घर में एक बक्से में मिली है. पूरे मामला का खुलासा तब हुआ जब महिला के भाई ने घर का दरवाजा तोड़ा और खून के धब्बे नजर आए. इस पूरी घटना का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
हरे रंग के बक्से में मिला महिला का शव
घटना मैहर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा नगर अंध्राटोला इलाका की है. यहां एक महिला का शव घर में रखे हरे रंग के बक्से से बरामद हुआ है. वारदात सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान अनीता चौधरी (40 साल) के रूप में हुई है.
कपड़े में लिपटी हुई मिली लाश
31 अगस्त की सुबह मृतका के भाई ने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवीजी चौकी में दर्ज कराई थी. देर शाम जब वह अपने साले के साथ अनीता के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला. दरवाजे का ताला तोड़ा तो अंदर से बदबू आ रही थी. कमरे में पड़े बक्से के पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस दल के साथ पहुंचे. हरे रंग का बक्सा खोला गया तो उसमें कपड़े में लिपटी हुई महिला की लाश बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- क्यों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही चंबल की लड़की, आखिर कौन है तान्या मित्तल?
घटना की गंभीरता को देखते हुए सतना से डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
मुंबई में रहते हैं दो बेटे
जानकारी के मुताबिक अनीता चौधरी अपने पति की मृत्यु के बाद मैहर में अकेले रहती थी. उनके 2 बेटे हैं और दोनों मुंबई में काम करते हैं. वहीं, बेटी राजस्थान में अपनी बुआ के पास रहती है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
