Vistaar NEWS

Bhopal News: एमडी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में आरोपी को किया गिरफ्तार

Major action by Bhopal Crime Branch, 100 grams of MD drugs recovered from the accused

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, आरोपी के पास 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिल्मी स्टाइल में नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे राज्य में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग अभियान चला रही है, जिसके तहत लगातार नशे के कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिए जा रहे हैं.

100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद

हाई प्रोफाइल पार्टी और नाइट क्लब में गैर-कानूनी और अवैध तरीके से ड्रग्स परोसी जाती है. नशे करने वाले और नशे के सौदागारों में एमडी ड्रग्स का चलन तेजी बढ़ा है. भोपाल में एमडी ड्रग्स का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी क्राइम ब्रांच को बीते कई दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिल्मी स्टाइल में से आरोपी की कार के सामने क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी गाड़ी लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है.

पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी

क्राइम ब्रांच ने इसके पहले भी दो आरोपी के पास से 3 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी, जो लड़कियों का सहारा लेकर हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक नाइट क्लब और हाई प्रोफाइल पार्टियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एमडी ड्रग्स की सप्लाई कहां से की जा रही है और पूरे सरगने में कौन-कौन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: भोपाल-लखनऊ रूट पर इस महीने से चलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, एक झपकी में पहुंचाएगी, जानिए हर डिटेल

एमडी ड्रग्स क्यों खतरनाक है?

एमडी एक ड्रग्स है जिसका उपयोग उत्तेजक दवाओं में किया जाता है. इसे डिजाइनर ड्रग भी कहा जाता है क्योंकि इसे लैब में तैयार किया जाता है. इसके अत्यधिक इस्तेमाल से मस्तिष्क की क्षति हो जाती है और मौत भी हो सकती है. भारत सरकार ने इसके सामान्य और नशे के प्रयोग के लिए बैन लगाया हुआ है.

Exit mobile version