MP News: पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति (Makar Snkranti) का त्योहार मनाया जा रहा है. नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और मंदाकिनी में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. जबलपुर, उज्जैन, चित्रकूट और ओरछा जैसे धार्मिक स्थानों पर भक्त पहुंच रहे हैं. प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर समेत राज्य के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
अनूपपुर के अमरकंटक में इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. लोगों ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई. इसके साथ ही नर्मदा मंदिर के दर्शन किए. नर्मदा मंदिर की पुजारी पंडित सुनील प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व बेहद महत्वपूर्ण है. इसके के साथ-साथ इस पर्व पर नर्मदा स्नान कर भक्त श्रद्धालु पुण्य के भागी बनते हैं.
खरगोन के बड़वाह में भी भक्तों ने कड़ाके ठंड के बावजूद नर्मदा नदी में स्नान किया. स्नान के अलावा श्रद्धालुओं ने तिलदान, खिचड़ी का दान भी किया.
नर्मदापुरम के नर्मदा नदी के किनारे बने प्रसिद्ध सेठानी घाट पर सुबह से ही भक्तों को भीड़ नजर आई. यहां दूर-दूर से भक्त आए जिन्होंने पवित्र स्नान किया. लोगों ने तिलदान किया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.
इसके साथ ही उज्जैन में शिप्रा, ओरछा में बेतवा नदी में लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई.
रीवा में मनाया गया आनंद उत्सव
मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर रीवा के अटल पार्क में आनंद उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए. यहां उन्होंने पतंग उड़ाई और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी.
मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति की दी बधाई
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सीएम ने पोस्ट किया कि सूर्योपासन के पावन पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
उन्होंने आगे लिखा कि प्रकृति पूजन का यह पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उल्लास लेकर आए. भगवान सूर्यदेव आपको आरोग्यता और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं.