Vistaar NEWS

Bhopal: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का साहित्यिक उत्सव ‘सृजन 3.0’, 22-23 अप्रैल को होगा आयोजन; कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय

Bhopal: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का ‘साहित्य मण्डली’ का तृतीय वार्षिकोत्सव- ‘सृजन 3.0’ आयोजित होने जा रहा है. यह आयोजन 22 और 23 अप्रैल को होगा. विश्वविद्यालय के प्रांगण में ही 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न पैनल चर्चाएं, पुस्तक चर्चा, कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यह कार्यक्रम रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, इवेंट ट्री और नोनवेल सोशल फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. विस्तार न्यूज़ कार्यक्रम का टेलीविजन पार्टनर है.

विश्वविद्यालय के कुलगुरू करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन 22 तारीख को 11 बजे किया जाएगा. मण्डली के समन्वयक शांतनु ने बताया कि विवि के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी और आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट इसका उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में साहित्य और पत्रकारिता, बाल साहित्य, रामचरितमानस की प्रासंगिकता आदि विषयों पर चर्चा आयोजित की जाएगी.

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ. विकास दवे, मानस भवन के अध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, प्रख्यात कला समीक्षक विनय उपाध्याय, कवि मुदित श्रीवास्तव, संदीप द्विवेदी जैसे साहित्यकार, ब्रजेश राजपूत जैसे कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे. कार्यक्रम के दूसरे दिन कवि सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें दिल्ली के कवि और गीतकार धर्मवीर सिंह गुर्जर, विपिन कुमार, आयुष आवर्त और भोपाल के धर्मेंद्र सोलंकी और संदीप द्विवेदी शिरकत करेंगे.

इसके अलावा दोनों दिन पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें हिन्द युग्म, आइसेक्ट जैसे प्रकाशन अपनी पुस्तकें प्रदर्शित करेंगे.

‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ पर होगी चर्चा

उत्सव के पहले दिन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की प्रसिद्ध कृति ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ और कला समीक्षक विनय उपाध्याय की पुस्तक ‘सफह पर आवाज’ पुस्तक पर चर्चा की जाएगी. भारत भवन, भोपाल के मुख्य प्रशानिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ल इसमें संवादकर्ता होंगे.

ये भी पढे़ं: Ujjain: सिंगर अरिजीत सिंह ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में हुए शामिल; इंदौर में किया था लाइव कॉन्सर्ट

Exit mobile version