Vistaar NEWS

MP News: लोगों में खौफ बढ़ाने का बदमाशो का नया पैंतरा, थाने में रील बनाकर सोशल मीडिया पर कर रहे वायरल

A case of a miscreant making a reel and making it viral has come to light in Hiranagar police station.

हीरानगर थाने में बदमाश रील बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है.

MP News: इंदौर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अब बदमाश डरते घबराते नहीं बल्कि उसका फायदा उठाते है. पकड़े जाने के बाद बदमाश थाने में रील बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी धमक जमाने में लगे है. यहीं वजह है कि इंदौर में बदमाशो में पुलिस का खौफ खत्म होने के साथ ही हौंसले बुलंद होते जा रहे है. अब तक तो बदमाश सिर्फ अपराध ही कर रहे थे, लेकिन अब उनके हौसले इतने बढ़ते जा रहे है कि थानों में ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Indore कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किए निर्देश, मूल दस्तावेज रखने वाले शैक्षणिक संस्थाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बेसबॉल का स्लेगर लेकर घूम रहा बदमाश

ताजा मामला हीरानगर थाने का है जहां एक्ट्रोसिटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर थाने में पेश हुए तो उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. आरोपियों ने हीरानगर थाने के अंदर ही ये रील बनाई और फिर इसे अपने साथियों को भेजा, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया. बड़ी बात यह है कि एक बदमाश तो हाथ में बेसबॉल का स्लेगर लेकर घूम रहा है. ऐसे में अब लगातार बदमाशो के बढ़ते हौसले पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है.

Exit mobile version