Vistaar NEWS

MP News: रात में गश्त लगा रही थी पुलिस की गाड़ी, तभी वाहन से निकला 15 फीट लंबा अजगर, जानें फिर क्या हुआ

mandsaur news

मंदसौर में पुलिस की गाड़ी से निकला अजगर

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि एक अजगर पुलिस की गाड़ी से निकलकर भागता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि अजगर ने किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन ये मामला अपने तरीके का अनोखा है.

क्या है पूरा मामला?

मंदसौर जिले के भानपुरा नगर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां झमाझम बारिश के बीच छोटा बड़ा महादेव मंदिर परिसर में पुलिस की डायल 100 टीम रात में गश्त लगा रही थी. तभी उनकी गाड़ी के अगले हिस्से में अजगर घुस गया.

गाड़ी से निकला 15 फीट लंबा अजगर

झमाझम बारिश के बीच जब गाड़ी के भीतर कुछ होने का अंदेशा पुलिसकर्मी और डायल 100 के चालक को लगा तो गाड़ी को रोका गया. पहले तो गाड़ी में सांप होने का अंदेशा हुआ, लेकिन जब बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी से 15 फीट लंबा अजगर निकला. गाड़ी से अजगर के निकलते हुए वीडियो बना रहा शख्स भी हैरान रह गया.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘मौलाना औकात में रहें’, सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने पर भड़के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा

जंगल की ओर भागा अजगर

गनीमत रही कि अजगर ने किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाई. पुलिस की गाड़ी में कुछ देर रहने के बाद तेज बारिश के बीच जंगल की ओर भाग गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने गाड़ी अच्छे से जांचा फिर पुलिस थाने की ओर निकल गए.

Exit mobile version