Vistaar NEWS

Mandsaur: अनियंत्रित होकर कार कुएं में गिरी, 7 लोगों की मौत, 3 घायल, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने घटनास्थल का दौरा किया

Car lost control and fell into a well in Mandsaur

मंदसौर में कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी

Mandsaur Accident: रविवार को मंदसौर जिले के नारायणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बूढ़ा-टकरावत में अनियंत्रित कुएं में जा गिरी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 8 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. 3 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

3 घंटे से राहत और बचाव का काम जारी

उज्जैन के उन्हेल गांव से एक कार में श्रद्धालु नीमच के अंतारी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. मंदसौर जिले के बूढ़ा-टकरावत गांव में कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 गंभीर रूप से घायलों को मंदसौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ग्रामीण कुएं में बचाने के लिए उतरा था वह भी फंस गया है. ग्रामीणों, पुलिस प्रशासन और राहत एवं बचाव दल SDRF का दल लगातार अभियान चलाए हुए है. पिछले 3 घंटे से बचाव कार्य जारी है.

क्रेन की मदद से कार निकालने की कोशिश

क्रेन की मदद से कार को निकालने की कोशिश की जा रही है. चारपाई में रस्सी बांधकर रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा कुएं में पाइप डालकर पानी को निकाला जा रहा है. जिला कलेक्टर अदिति गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि कार में एलपीजी सिलेंडर होने के कारण गैस पानी में मिल गई. इससे कुएं का पानी जहरीला हो गया.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को दी सौगात, 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

‘बहुत ही दुखद घटना है’

घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली. विस्तार न्यूज़ से उन्होंने कहा कि बहुत दुखद घटना है. हमारे कलेक्टर और एसपी यहां पर वे कार्य कर रहे हैं. जिन लोगों की जान बच सकती है, प्रयास किया जा रहा है.

Exit mobile version