MP News: मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) मनोज श्रीवास्तव (Manoj Srivastava) होंगे. मनोज श्रीवास्तव बुधवार यानी 1 जनवरी 2025 से इस पद को संभालेंगे. साल 1987 बैच के रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव के पास प्रशासनिक कार्यों का व्यापक अनुभव है. उनकी इस नई भूमिका से प्रदेश के चुनावी संचालन को और प्रभावी बनाने की उम्मीद है.
जिला पुनर्गठन आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा
मनोज श्रीवास्तव जिला पुनर्गठन आयोग के सदस्य थे. इस पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. श्रीवास्तव मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के 7वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की जगह लेंगे.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव बोले- कई लोगों के एक ही देवता हैं, फिर भी इतराते हैं
प्रशासनिक कार्यों का अनुभव
साल 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर मनोज श्रीवास्तव को प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव है. वे अप्रैल 2021 में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों और पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मनोज श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.