Vistaar NEWS

CM मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की शादी में शामिल हुए कई दिग्गज, बाबा रामदेव ने 21 जोड़ों के लिए 1-1 लाख रुपये की घोषणा की

Cm Mohna Yadav's son Abhimanyu Yadav

डॉ. अभिमन्यु यादव-डॉ. ईशिता पटेल (मुख्यमंत्री के बेटे बहु)

MP News: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ अभिमन्यु की रविवार को शादी सम्पन्न हुई. सीएम ने अपने बेटे बहु के साथ अलग-अलग वर्ग के कुल 21 जोड़ों की शादी करवाई और पूरा खर्च सीएम के परिवार ने निजी तौर पर उठाया. इस शादी से समाज काे एक खास संदेश दिया गया.

इस सामूहिक विवाह समारोह में भोजन में तरह तरह के पकवान नहीं देखे गए, बल्कि 3 मीठा, 2 नमकीन, सब्जी पूरी, दाल, रोटी एवं चावल साधारण भोजन इस आयोजन में देखा गया. साथ ही किसी से इस आयोजन में उपहार भी नहीं लिया गया. इस आयोजन के माध्‍यम से संदेश दिया गया कि शादी-विवाह के कार्यकम में आम आदमी को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए.

नवविवाहितों के लिए कई बड़ी घोषणा

एक और खास बात यह रही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, एवं मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरि गिरि महाराज ने सभी नव दंपति को आशीर्वाद स्वरूप सवा लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही बाबा रामदेव ने भी अपनी ओर से वर माला के दौरान प्रत्येक जोड़ों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की और मंत्रोच्चार करते हुए आशीर्वाद दिया.

कहां आयोजित किया गया सामूहिक विवाह?

शादी का ये सामूहिक कार्यक्रम यूं तो 5 दिन पहले से शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री के परिवार ने अपने बेटे बहू की सभी रस्मों को शहर के गीता कॉलोनी स्थित अपने घर VVIP बंगले से पूरा किया. वहीं अन्य 20 जोड़ों ने भी अपने शहर अपने घरों से रस्मो को पूरा किया. वहीं सभी जोड़े रविवार 30 नवंबर को एकसाथ उज्जैन के सांवराखेड़ी स्तिथ वाकणकर ब्रीज के समीप आयोजित वैवाहिक स्थल पर पहुंचे. जहां कुल 42 परिवारों के हजारों मेहमान शादी में शामिल होने पहुंचे. एक साथ 21 दूल्हे अपनी अपनी दुल्हनों को लेने बारात लेकर पहुंचे.

शादी में कौन-कौन हुआ शामिल?

बारात में सीएम मोहन यादव के साथ, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज, बाबा बागेश्वर धाम प‍ंंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और बाबा रामदेव सहित कई बड़े संत महात्मा मौजूद रहे. साथ ही केंद्र व राज्य के मंत्री दिखाई दिया उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया.

हालांकि, मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक सम्मेलन में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, 8 राज्यों के राज्यपाल, 25 संत महात्मा व कुल 42 परिवार के मिलाकर लगभग 50’000 मेहमानों को निमंत्रण मिला था. जिसमें 30 हजार के आस पास पहुंचे और आनंद उठाया. बाबा बागेश्वर धाम वर वधु को आशीर्वाद दे रहे थे, तभी बाबा बागेश्वर धाम से माइक लेकर बाबा रामदेव बोलने लगे- महाराज, आपका विवाह भी सामूहिक सम्मेलन में करवाएंगे, जिसे सुन सब ठहाके लगाने लगे.

21 जोड़ों ने लिए सात फेरे

सामूहिक विवाह का खास संदेश

21 जोड़ों में से कुछ जोड़ो ने अलग अलग अंदाज में एंट्री की. वहीं सीएम के बेटे ने बैलगाड़ी पर एंट्री की थी तो वहिं कोई इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा से सवार होकर आए. चर्चा के दौरान जोड़ों ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें इतने सारे संत महात्माओं का आशीर्वाद मिला. मुख्यमंत्री खुद इस कार्यकम को संभाल रहे है सबको अपने बच्चो की तरह ट्रीट कर रहे हैं. उम्मीद नहि थी इतनी ऐतिहासिक शादी होगी जिसे देश याद रखेगा.

ये भी पढ़ें: MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की शादी, बाबा बागेश्वर ने नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इन 21 दूल्हों में कोई वेटर है तो कोई ड्राइवर लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए. समाज को यही संदेश है कि यहां सब एक है. बाबा बागेश्वर धाम ने कहा अब डेस्टिनेशन वेडिंग का समय गया अब सामूहिक सम्मेलन का समय शुरू होगा. जिसकी शुरुआत प्रदेश के मुखिया ने की है.

Exit mobile version