MP Cabinet Meeting: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में कई फैसलों पर मुहर लगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Meeting Kailash Vijayvergiya) ने जानकारी दी. बताया कि नरसिंहपुर में आयोजित किए गए कृषि-उद्योग समागम में 4,736 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ. इससे 6 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों की आय डबल हो इस दिशा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों प्रयास कर रही है. साल 2047 में विश्व भर में भारत एक ताकतवर देश बन सके इसके लिए प्लान तैयार करेंगे.
टियर-2 और 3 के लिए प्लान
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टियर-2 और 3 शहर उसकी चिंता अभी से की जा रही है. योजना का सही तरीके से कार्यान्वयन हो इसकी भी निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि मास्टर प्लान बनाकर नियोजन की कार्रवाई करें.
अगली बैठक कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में होगी
28 मई को जिला स्तरीय बैतूल में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. छतरपुर से इसकी शुरुआत होगी. 30 मई को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. ब्रेस्ट कैंसर की भी स्क्रीनिंग की जायेगी. 10 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर आशंका होती है. मरीजों को उचित सलाह दी जाएगी. 31 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगली कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर में मेट्रो, दतिया और सतना में एयरपोर्ट… इस दिन PM मोदी देंगे MP को बड़ी सौगात, तैयारियां हुई तेज
कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे. जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दो लाख से अधिक महिला उद्यमी और लाडली बहना शामिल होंगी. स्थानीय स्तर पर सतना, दतिया और इंदौर में कैबिनेट-राज्य मंत्री उपस्थित रहेंगे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- 27 मई को प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में देवी अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- देश के सभी जिलों में 4-4 कृषि वैज्ञानिक भेजे जाएंगे. वे मिट्टी की जांच (सॉयल टेस्ट), मौसम और फसलों की अनुकूलता के बारे में किसानों को जानकारी देंगे और प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
- मंत्रि-परिषद् की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुश्री साधना सलवटे द्वारा लिखित अहिल्या रुपेण संस्थिता शीर्षक पुस्तिका का विमोचन भी किया
