MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज यानी कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस ब्रीफिंग की. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार मिलकर ज्योतिर्लिंग सर्किट बनाएगी. साथ ही ताप्ती और कृष्ण पथ का विकास किया जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 77.7 लाख मेट्रिक टन का उपार्जन किया गया है, जबकि 9 लाख किसानों ने फसल विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
77.7 लाख मेट्रिक टन का उपार्जन हुआ
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में 77.7 लाख मेट्रिक टन का उपार्जन किया गया है. इसका भंडारण हो चुका है, बाकी निर्देश दिए गए हैं, और जगहों पर भी भंडारण किया जाएगा. बारिश से पहले गेहूं को बचाने के निर्देश दिए गए हैं.
