Dhar News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पिता ने रुपये की खातिर अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी. पिता ने धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ 16 साल की लड़की की शादी करवाई है. एक महीने तक आरोपी पति ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब नाबालिग ने घर वापस जाने की जिद की तो पिता ने बेटी की ससुराल पहुंचकर उसके साथ मारपीट की.
वहीं मामले में पुलिस नचे आरोपी पति शिवम और नाबालिग के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने रुपये के लालच में अपनी नाबालिग बेटी की शादी धार के रहने वाले शिवम से कर दी थी. बेटी अपना घर छोड़कर ससुराल नहीं जाना चाहती थी लेकिन पिता ने जबरन 23 जून को बेटी की शादी करवाई और फिर उसकी विदाई करके धार भेज दिया. मार-पिटाई के डर से नाबालिग अपने पिता की बात मान गई और धार के धरमपुरी थाना क्षेत्र में अपने पति के घर पहुंच गई.
‘अब तू यहीं पर रुक, मैंने तेरी शादी के बदले पैसे लिए हैं’
अपनी ससुराल में एक महीने तक रहने के बाद नाबालिग ने अपनी सास से कहा कि मुझे घर जाना है. इसके बाद नाबालिग के पिता तक को बताया गया कि वह घर जाना चाहती है. जानकारी मिलते ही पिता नाबालिग की ससुराल पहुंच गया और बेटी को पीटने लगा. आरोपी पिता ने कहा, मैंने तेरी शादी के बदले पैसे लिए हैं. अब तुझे यहीं रुकना होगा.’
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
वहीं नाबालिग की जबरन शादी का मामला पहले इंदौर थाने पहुंचा, जहां से शून्य पर कायमी होकर धरमपुरी थाना आया. इसके बाद धरमपुरी पुलिस ने नाबालिग के पति शिवम और पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: Bhopal: बिग बॉस का सपना दिखाकर 10 लाख की ठगी, युवक से कहा था- तुम टीवी पर आओगे
