Vistaar NEWS

Sagar: 4 लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला, पत्नी बोली- देवर प्रताड़ित कर रहा था, परेशान होकर सभी ने जान दे दी

In the case of mass suicide of 4 people, the wife of the deceased had accused her brother-in-law of torturing her.

4 लोगों के सामहूिक आत्महत्या मामले में मृतक की पत्नी ने देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

Sagar Suicide Case: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों के सामूहिक सुसाइड में नया मोड़ आ गया है. मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रोपदी ने आरोपी लगाया है कि देवर सुरेंद्र उसे पिछले 2 सालों से प्रताड़ित कर रहा था. आरोपी सुरेंद्र शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता था और परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. द्रोपदी ने बताया कि सुरेंद्र के डर से ही सभी लोगों ने जान दे दी.

पत्नी के बयान के बाद उलझी पुलिस!

पूरा मामला खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव का है. 25 जुलाई को मनोहर लोधी, बुजुर्ग मां फूलरानी लोघी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. मौत के बाद मौके से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मनोहर लोधी ने अपनी संपत्ति तीनों भाइयों को बांटने की बात कही थी लेकिन पत्नी द्रोपदी को कुछ भी हिस्सा देने के लिए मना किया था. जिसके बाद पुलिस को द्रोपदी पर शक था. लेकिन अब द्रोपदी ने अपने देवर सुरेंद्र पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. द्रोपदी के बयान के बाद पुलिस भी उलझन में फंस गई है.

घटना के समय मायके में थी द्रोपदी

जिस वक्त आत्महत्या की घटना हुई, उस वक्त द्रोपदी अपने मायके में थी. मायके में ही उसे परिवार के सामूहिक आत्महत्या की घटना की सूचना मिली. वापस आने के बाद द्रोपदी ने देवर सुरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. द्रोपदी ने बताया है कि सुरेंद्र फोन करके घर बर्बाद करने की धमकी देता था. इसके कारण आए दिन पति-पत्नी में आपस में झगड़ा होता था.

ये भी पढे़ं: MP Assembly Monsoon Session: सदन के पहले दिन कांग्रेस का जमकर हंगामा, ‘गिरगिट’ लेकर पहुंचे, OBC आरक्षण समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन

Exit mobile version