Vistaar NEWS

MP News: एमपी के सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, साल की पहली परीक्षा फरवरी में, हजार से अधिक पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Madhya Pradesh Staff Selection Board

मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल

MP News: मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इस साल की पहली भर्ती परीक्षा कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 17 से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे. यह परीक्षा फरवरी में होगी. कौशल विकास संचालनालय के अधीन आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती होना है. इसमें केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी को ही मौका दिया जाएगा.

भर्ती परीक्षा की पूरी जानकारी

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिला, पूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण का प्रावधान भी रहेगा. परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 17 से 31 जनवरी तक चलेगी, जबकि परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में होगी. पहला सत्र सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे और दूसरा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा.

खास बात यह है कि एग्जाम पूरी तरह ऑनलाइन होगा. इस बार भर्ती में दो प्रकार, सीधी भर्ती और सीधी भर्ती बैकलॉग के पद शामिल हैं. जारी रूलबुक के अनुसार कंप्यूटर, गणित-ड्रॉइंग समेत कई ट्रेड में ये पद भरे जाएंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए तो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 250 रुपए तय की गई है.

9 भर्ती परीक्षाएं कराएगा मंडल

मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने साल 2026 की संभावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत अभी 9 भर्ती परीक्षाएं और होना हैं. इनमें ग्रुप-5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी. वहीं क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अस्पताल सहायक ग्रेड-4 (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल) मार्च, ग्रुप-2 उप-समूह-4 भर्ती परीक्षा अप्रैल, ग्रुप-3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा अप्रैल और पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अक्टूबर में कराए जाने का टारगेट रखा गया है. अन्य भर्ती परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.

हर साल 1 लाख भर्ती करने का दावा

मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कई बार दावा किया कि हर साल प्रदेश में एक लाख भर्ती की जा रही है. सरकारी खाली पदों को भरने का काम किया जा रहा है. इसके साथ युवाओं को भी सरकारी नौकरी में अवसर मिला है. इसके लिए कई बार परीक्षाएं भी पूरी हुई हैं, लेकिन पोस्टिंग का इंतजार अभ्यर्थी अभी कर रहे हैं. कई अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट की उलझन में फंसे हुए हैं. कई दस्तावेजों की वेरिफिकेशन में अटके हुए हैं, जिसकी वजह से पोस्टिंग नहीं हो पा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रदेश के 6 ऐसे विभाग हैं, जिनके अभ्यर्थी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- इंदौर दूषित पानी मामले में हटाए गए थे IAS दिलीप यादव, 16 दिन के भीतर बनाया पर्यटन विकास निगम का MD

Exit mobile version